Astro Tips अपनाइये इन साधारण आदतों को, मिलेगा शुभ फल


By Hemant Upadhyay2023-02-07, 16:32 ISTnaidunia.com

अपना बिस्‍तर

सुबह उठने के बाद अपने बिस्‍तर को ठीक करने की आदत डालनी चाहिये।

मंदिर में प्रवेश

किसी भी मंदिर में कभी भी खाली हाथ नहीं जाना चाहिये।

खाने की थाली

खाना खाने के बाद थाली में हाथ नहीं धोना चाहिये।

पूजा का आसन

पूजा करने के बाद अपना उठाकर व्‍यवस्‍थित तरीके से रखना चाहिये।

बाल कटवाना

अमावस्‍या, एकादशी और मंगलवार को बाल नहीं कटवाना चाहिये ।

पूजा-पाठ की दिशा

पूजा-पाठ के साथ अन्‍य शुभ कार्य दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं करना चाहिये।

शयनकक्ष

दक्षिण द‍िशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिये।

घर की दहलीज

जानकारों का कहना है कि घर की दहलीज पर खड़े होकर किसी तरह की बातचीत न करें।

चरण पादुकाएं

चप्‍पल-जूतों को यहां-वहां फैलाकर नहीं रखना चाहिये।

Vastu Tips: वैलेंटाइन डे पर चाहिए मनचाहा प्यार, तो करें ये आसान उपाय