ऐसे घर पर बनाएं होटल जैसे खिले हुए चावल


By Kushagra Valuskar04, Aug 2023 08:23 PMnaidunia.com

चावल

भारतीय भोजन चावल के बिना अधूरा है। खिले हुए चावल खाने का स्वाद दोगुना कर देते हैं।

टिप्स

आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर घर पर होटल जैसे खिले-खिले चावल बना सकते हैं।

पानी

चावल बनाने से पहले पांच से छह बार पानी से धो लें।

हाई फ्लैम

बर्तन में चावल बनाते समय गैस की फ्लैम हाई रखें।

कुकिंग ऑयल

चावल के उबलते पानी में एक चम्मच खाने का तेल डालें।

नींबू का रस

चावल में आधा चम्मच नींबू का रस डालने से एकदम सफेद बनेंगे।

नमक

उबलते हुए चावल में थोड़ा-सा नमक डालने से चावल खिलने लगते हैं।

बर्तन

पानी से चावल निकालने के बाद बर्तन को कुछ देर खुला रखें।

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए रामबाण हैं ये 8 बातें