माता लक्ष्मी के नाराज होने पर मिलते हैं ये संकेत, हो जाएं सावधान


By Ayushi Singh14, Apr 2025 01:30 PMnaidunia.com

माता लक्ष्मी के नाराज होने पर जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है और इससे व्यक्ति को धन हानि होना एक बड़ा संकेत मिलता है। आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी के नाराज होने पर कौन-से संकेत मिलते हैं-

तुलसी का पौधा सूख जाना

तुलसी के पौधे का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। अगर अचानक ये पौधा सूखने लगता है तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज है।

मनी प्लांट का सूखना

अगर अचानक घर में मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है तो माता लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत मिलता है। साथ ही, माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कलावा बांधे या दीपक जलाएं।

पैसे गुम होना

माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है अगर बार-बार पैसे गुम हो जाते हैं तो माता लक्ष्मी आपके घर में वास करना ही नहीं चाहिए। ऐसे में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं।

चांदी का सिक्का खोना

चांदी की चीजों को देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन अगर चांदी का सिक्का खो जाता है तो आप समझ लेना कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज है।

धन हानि के सपने आना

अगर बार-बार धन हानि के सपने आ रहे  हैं या कीमती चीज खोता हुआ देखते हैं, तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज है। साथ ही, माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा करनी चाहिए।

जेवर का खोना

अगर आपके जेवर खो जाते हैं तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है। इससे जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

माता लक्ष्मी के नाराज होने ये संकेत मिलते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

भाग्य चमकाने के लिए क्या उपाय हैं?