Kangana Ranaut: ये हैं साल 2024 की टॉप कॉन्ट्रोवर्सी


By Ritesh Mishra26, Dec 2024 08:21 PMnaidunia.com

साल 2024 कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। यह साल सिनेमा घर में रिलीज होने वाली कुछ ही फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों के नाम रहा। चलिए जानते हैं इस साल की टॉप 4 कंट्रोवर्सी

इमरजेंसी

पहले नंबर पर आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी। इस फिल्म की कहानी में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते दिखाई देगी।

फिल्म को लेकर हुआ था विवाद

फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। जिसके कारण फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट भी रोक दिया गया था। जिसके बाद कंगना रनौत को अपने फिल्म से कुछ सीन हटाने पड़े।

हेमा कमेटी रिपोर्ट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हेमा कमेटी रिपोर्ट। यह रिपोर्ट फीमेल एक्ट्रेस की सेफ्टी को देखते हुए लाई गई थी।

महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया

इसमें महिला कलाकारों से अनैतिक मांग जैसे- यौन उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया था। जिसके सामने आते ही इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था।

आलिया भट्ट की जिगरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी।

दिव्या खोसला ने खोली पोल

इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से थिएटर की खाली तस्वीर डाली थी। जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर और दिव्या में खास बहस देखने को मिली थी।

पुष्पा 2 में मची भगदड़

पुष्पा 2 को लेकर हो रहे बवाल को हम सभी जानते हैं। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थियेटर से भगदड़ मचने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इस फिल्म को लेकर विवाद देखने को मिला।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IMDB List: आलिया, दीपिका और शाह रुख नहीं, यह एक्ट्रेस बनीं साल 2024 की पॉपुलर स्टार