सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्म का क्रेज फैंस में बढ़ता जा रहा है। इन दिनों सिनेमा में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक की फिल्में लगी हुई हैं।
स्टारर फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ती हुई नजर आ रही है यानी शानदार कमाई कर रही है।
कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिलहाल सबसे आगे चल रही हैं। फुकरे 3 के आगे अब जवान भी नहीं टिक रही है।
फुकरे 3 की कमाई में दिन पर दिन उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके है। फिल्म ने 13वें दिन 1.40 करोड़ का बिजनेस किया है।
फुकरे 3 के कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म तेजी से कमाई कर रही है।
फुकरे 2 जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म जल्द ही इस वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
फुकरे 3 की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में शामिल हैं।
फुकरे 3 के सामने नई फिल्में भी फुस होती दिख रही है। द वैक्सीन वॉर और मिशन रानीगंज दोनों ही फुस होती दिख रही है।