इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। अभी बॉक्स ऑफिस पर आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शानदार कमाई कर रही है, लेकिन अगस्त में भी फिल्में रिलीज होंगी।
साल की दो बड़ी फिल्में इस अगस्त की 11 तारीख को एक साथ टकराएंगी। पहली फिल्म सनी देओल की गदर 2 और दूसरी अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक ही दिन रिलीज होगी।
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर आज भी फैंस को काफी पसंद आती हैं। फैंस में गदर 2 को लेकर क्रेज देखा जा रहा हैं।
फिल्म का ट्रेलर 27 जुलाई को रिलीज किया गया था। गदर 2 के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दिया था।
फिल्म में अमीषा पटेल और सनी के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और सिमरत कौर जैसे स्टार भी नजर आएंगे।
अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले ओएमजी आई थी, जो विवादों में रही लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा था।
ओएमजी 2 के ट्रेलर रिलीज होने पर भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया था। इसमें भगवान शिव को रेलवे के पानी से अभिषेक करते हुए दिखाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन काटने के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है। ओएमजी 2 भी गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।