Gadar 2 Box office Collection Day 21: 500 करोड़ से बस इतनी दूर है गदर 2


By Prakhar Pandey01, Sep 2023 11:36 AMnaidunia.com

गदर 2

11 अगस्त को रिलीज से लेकर अब तक गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सुनामी में हर फिल्म को जमकर धोया हैं। आइए जानते हैं 21 दिन के बाद कैसा रहा है फिल्म का कलेक्शन?

गदर का तूफान

गदर का तूफान बॉक्स ऑफिस पर अपने 21वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। 11 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक फिल्म ने जमकर कमाई की हैं।

21वां दिन

गदर ने अपने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार के दिन 8.60 करोड़ की कमाई की है। गदर 2 के सामने आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।

कलेक्शन

11 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक कुल 21 दिनों में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 482.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

500 करोड़

गदर 2 500 करोड़ की दहलीज पर खड़ी है। फिल्म अपने 500 करोड़ पूरा करने से महज 18 करोड़ दूर है। मेकर्स को उम्मीद हैं कि सितंबर के पहले वीकेंड में फिल्म 500 का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

500 करोड़

गदर 2 500 करोड़ की दहलीज पर खड़ी है। फिल्म अपने 500 करोड़ पूरा करने से महज 18 करोड़ दूर है। मेकर्स को उम्मीद हैं कि सितंबर के पहले वीकेंड में फिल्म 500 का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

3 हफ्ते

गदर 2 ने लगातार पिछले 3 हफ्तों से सिनेमाघरों में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 284.63 cr, दूसरे हफ्ते में 134.47 cr और तीसरे हफ्ते में अब तक 63.35 cr की कमाई कर ली हैं।

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

गदर 2 पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। अब फिल्म बस बाहुबली 2 के 510 करोड़ और पठान के 543 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पीछा कर रही है।

तारा सिंह

तारा सिंह की 22 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी को देखने के लिए फिर एक बार लोगों का भारी हुजूम देखा गया। मूवी के जोरदार डायलॉग और सनी देओल की एक्टिंग ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Action Star: साउथ के टॉप एक्शन स्टार्स