गदर 2 ने 11 अगस्त को रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है। कलेक्शन के मामले में फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड्स तोड़ती जा रही है। आइए जानते हैं गदर 2 ने अब तक किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है।
सनी देओल स्टारर गदर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में गदर 2 साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। गदर 2 अब केजीएफ को पछाड़ने के बाद तेजी से बाहुबली 2 और पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 439.95 करोड़ की कमाई कर ली हैं। यह फिल्म पहले ही दंगल और संजू के कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है।
गदर 2 ने अपने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ तो वहीं दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ की कमाई की थी। मूवी ने अपने शुरुआती 4 दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा मुनाफा कमा लिया था।
केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 434 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। वहीं गदर 2 ने शनिवार को 26 अगस्त के दिन केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 439 करोड़ से ज्यादा की अब तक कमाई कर ली है।
जिस तेजी से गदर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मात्र 17 दिनों में ही तमाम रिकॉर्ड्स धुआं-धुआं कर दिए है। उसे देखकर कहा जा सकता हैं कि बाहुबली 2 का करीब 510 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड भी खतरे में है।
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में पठान 543.05 करोड़ की कमाई के साथ सबसे टॉप पर हैं।