गदर 2 की बंपर एडवांस बुकिंग ने तोड़े ये रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey05, Aug 2023 02:49 PMnaidunia.com

गदर 2

गदर 2 एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है। आइए जानते है गदर 2 की बंपर एडवांस बुकिंग के बारे में कि उसने तोड़े कितने रिकॉर्ड?

कास्ट

मूवी में सनी देओल फिर एक बार तारा सिंह, अमीषा पटेल शकीना का, उत्कर्ष शर्मा जीते का और सिमरत कौर मुस्कान के किरदार निभाया हुआ है। 

निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन भी गदर का निर्देशन कर चुके अनिल शर्मा ही करने वाले है। इस फिल्म ने 2001 के समय में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था।

ओपनिंग

गदर 2 सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है।

एडवांस बुकिंग

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक गदर 2 ने मल्टीप्लेक्स में 30 हजार से ज्यादा के टिकट बेचें है। यह सिर्फ 11 अगस्त के आंकड़े है।

मल्टीप्लेक्स

मल्टीप्लेक्स में गदर 2 ने अब तक PVR में 12,100, INOX में 8600 और सिनेपॉलिस में 9350 टिकट्स बेचें है। फिल्म की ओपनिंग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने वाली हैं।

हिंदी बेल्ट

पठान के बाद गदर 2 साल 2023 में मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है। अनुमान के मुताबिक फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

भिड़ंत

गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक साथ ही थियेटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी साबित होती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फिल्मों में लड़कियों का रोल निभा चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर