450 करोड़ पार हुई गदर 2, क्या जवान से पहले टूटेगा पठान का रिकॉर्ड?


By Prakhar Pandey29, Aug 2023 09:20 AMnaidunia.com

450 करोड़

गदर 2 का तूफान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नई सुनामी ला रहा है। मूवी अब 450 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। आइए जानते हैं क्या फिल्म जवान की रिलीज से पहले पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?

गदर 2

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर की भीड़ बता रही हैं कि फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

गदर 2 ने रविवार के दिन 27 अगस्त तक 456.05 करोड़ की कमाई कर ली है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।

सबसे तेज 450 करोड़

450 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए गदर 2 को सिर्फ 17 दिन लगे। इससे पहले पठान 18 दिनों में और बाहुबली 2 ने 20 दिनों में 450 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी।

खतरे में रिकॉर्ड

गदर 2 500 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही सबसे पहले बाहुबली 2 का 510 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ेगी। जबकि पठान का 543 करोड़ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी खतरे में है।

पठान

शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान को 450 करोड़ क्लब में शामिल होने में 18 दिन लगे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ की कमाई के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी थी।

जवान

7 सितंबर 2023 को जवान सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में गदर 2 के पास पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 9 दिन का समय बाकी है।

जवान वर्सेज गदर 2

जवान की एडवांस बुकिंग और क्रेज के सामने भी अगर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह जाती है तो यह फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस दिन होगी रिलीज सीमा हैदर-सचिन पर बनी फिल्म