सीक्वल और कमबैक के नाम रहा हैं साल 2023


By Prakhar Pandey04, Oct 2023 11:20 AMnaidunia.com

सीक्वल और कमबैक

2023 का साल सीक्वल और कमबैक से भरपूर रहा है। शाहरुख से लेकर सनी देओल तक ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है। आइए जानते हैं सीक्वल और कमबैक फिल्मों के बारे में।

पठान

26 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान से शाहरुख ने 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कम बैक किया था। शाहरुख की इस फिल्म ने इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ की कमाई की थी।

जवान

शाहरुख जैसा कमबैक आज तक किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने नहीं किया है। एक साल में लगातार 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देकर शाहरुख ने फिर से अपना मुकाम हासिल कर लिया है। जवान बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

गदर 2

लंबे समय से ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर रहे सनी देओल ने भी गदर के सीक्वल से फिर एक बार सिनेमाघरों को बेकाबू कर दिया था। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ आसानी से पार कर दिया।

ड्रीम गर्ल 2

2023 में हर साल के मुकाबले शायद इस साल सबसे ज्यादा सीक्वल फिल्में रिलीज हुई। ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान खुराना ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

ओएमजी 2

ओएमजी 2 फिल्म से अक्षय की भी बड़े दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी हुई है। ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

फुकरे 3

फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी पार्ट भी 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी अब तक बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है।

कमबैक का इंतजार

प्रभास को सालार से है, सलमान को टाइगर 3 से है और शाहरुख खान अपनी तीसरी ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर रहे है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ओटीटी पर मुफ्त में देखें ये जबरदस्त क्राइम थ्रिलर सीरीज