अगस्त के महीने में मिलेगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज,ये फिल्में होंगी रिलीज


By Prakhar Pandey01, Aug 2023 12:01 PMnaidunia.com

अगस्त

अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। इस महीने में सनी देओल तारा सिंह तो अक्षय कुमार अपनी ओएमजी 2 लेकर आने वाले हैं। आइए जानते हैं अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में।

गदर 2

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही गदर 2 को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। मूवी में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार में हैं।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 एक सीक्वल फिल्म हैं। 11 अगस्त को ही यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। मूवी में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम धार, गोविंद नामदेव और अरुण गोविल होंगे।

तारिक

जॉन अब्राहम, रुक्मिणी मैत्रा तारिक एक एक्शन फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 15 अगस्त को आजादी दिवस के दिन रिलीज की जाएगी।

घूमर

अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर अभिनीत घूमर एक ड्रामा फिल्म होगी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

अकेली

नुसरत भरूचा, आमिर बोतरस, तशाई हलेवी स्टारर अकेली एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुर्राना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल स्टारर ड्रीम गर्ल 2 एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होंगी।

धमाकेदार सितंबर

सितंबर के महीने में भी जवान और सालार एक रिलीज हो रही है। शाह रूख खान और प्रभास की फिल्में सितंबर के महीने में धमाका मचाने वाली है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मृणाल ठाकुर के किलर लुक देख हो जाएंगे मदहोश