11 अगस्त को थियेटर में टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में


By Prakhar Pandey15, Jun 2023 02:55 PMnaidunia.com

फिल्में

11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में 3 बड़ी फिल्में आने वाली हैं। अगस्त का महीना सिनेमा लवर्स के लिए रोमांच से भरा हुआ होने वाला हैं।

11 अगस्त

11 अगस्त को थियेटर में रणबीर कपूर की एनिमल, सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 साथ में रिलीज होने वाली हैं।

एनिमल

संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित एनिमल एक नियो-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में है।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर एनिमल में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्री-टीजर में रणबीर हाथ में कुल्हाड़ी लिए दमदार एक्शन करते नजर आ रहे है।

गदर 2

सनी देओल की मच अवेटेड सीक्वल फिल्म गदर 2 भी 11 अगस्त से सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली हैं। इसके अलावा 2001 वाली गदर भी दोबारा से सिनेमाघरों में जमकर कलेक्शन कर रही हैं।

सनी देओल

सनी देओल गदर के पहले पार्ट की ही तरह दूसरे पार्ट में भी जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर में सनी का लुक काफी दमदार लग रहा हैं।

ओएमजी 2

2012 में आई ओएमजी का दूसरा पार्ट ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को एनिमल और गदर 2 के साथ रिलीज की जाएगी। ओएमजी का पहला पार्ट अपनी दमदार कहानी के लिए जाता हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ओएमजी 2 फिल्म में फिर से एक बार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जर्नलिस्ट के जीवन को दिखाती हैं ये फिल्में और वेब शोज