गदर 2 को देखने के लिए काफी हैं ये 5 कारण


By Kushagra Valuskar12, Aug 2023 01:32 PMnaidunia.com

गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो गई है।

एक्शन सीन

इस मूवी में एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त सीन देखने को मिले हैं।

बजी तालियां

सनी देओल एक सीन में हैंडपंप के पास पहुंचते हैं। उनपर हमला करने आई पुलिस और जनता भाग जाती है।

इमोशनल रिश्ता

गदर 2 में पिता और बेटे के बीच इमोशनल रिश्ता दिखाया गया है।

म्यूजिक

गदर 2 के सभी गाने अच्छे हैं। मैं निकला गड्डी लेके और उड़ जा काले को रिक्रिएट किया गया है।

स्टार कास्ट

फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है। सनी देओल और मनीष वाधवा ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है।

जानिए गदर 2 में सनी देओल की बहू बनी सिमरत कौर के बारे में