बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक्शन फिल्म गणपत सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई है।
फिल्म को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके है, लेकिन फिल्म अभी तक कुछ खास कलेक्शन करती दिख नहीं रही है।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत अच्छी ओपनिंग के लिए तरस रही हैं। फिल्म ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ का बिजनेस किया था।
Sacnilk की शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन 24 अक्टूबर को लगभग 1.50 करोड़ का बिजनेस किया।
अक्सर फिल्में वीकेंड पर आम दिनों के मुकाबले में अच्छी कमाई करती है, लेकिन गणपत ने रविवार के दिन केवल 2 करोड़ का कलेक्शन किया है।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत ने रिलीज के 5 दिनों में टोटल 9.80 करोड़ के करीब बिजनेस किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ था, लेकिन बजट के अनुसार फिल्म खास कमाई नहीं कर रही है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।