गणपति बप्पा को क्यों पसंद है मोदक? जानें दिलचस्प कहानी


By Shivansh Shekhar22, Sep 2023 02:00 PMnaidunia.com

गणेश चतुर्थी 2023

गणेश चतुर्थी 2023 की शुरुआत हो चुकी है और यह 10 दिनों तक चलेगा। इस समय सभी जगह गणपति बप्पा की धूम मची हुई है।

घरों में विराजे गणेश

इस वक्त लोगों के घरों में गणेश जी विराजमान हैं और लोग धूमधाम से उनकी पूजा करने में लगे हैं। बप्पा को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग चीजें कर रहे हैं।

मोदक का भोग

मोदक गणेश जी को बेहद प्रिय है। इस दिन खासतौर पर बप्पा को मोदक का भोग लगाया जाता है। लेकिन आप जानते हैं क्यों मोदक का भोग लगाते हैं?

बप्पा ने परशुराम को रोका

आज्ञाकारी पुत्र गणेश एक दिन कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे तभी परशुराम वहां से गुजरे। इसके बाद वो शिव जी के कमरे में जाने लगे तब उन्हें गणेश जी ने रोक दिया।

गणेश जी पर किया वार

मना करने के बाद भी परशुराम नहीं मानें और गुस्सा हो गए। उसके बाद परशुराम ने शिव जी से मिले परशु से गणेश जी पर वार कर दिया।

गणेश जी पर किया वार

मना करने के बाद भी परशुराम नहीं मानें और गुस्सा हो गए। उसके बाद परशुराम ने शिव जी से मिले परशु से गणेश जी पर वार कर दिया।

टूट गया दांत

इस वार से गणेश जी का एक दांत टूट गया और वो दर्द से कराह उठे। जिसके बाद माता पार्वती आईं और अपने गणेश की दशा देख काफी दुखी हुईं।

परशुराम ने मांगी माफी

परशुराम जी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माता पार्वती और गणेश जी दोनों से माफी मांगी।

माता पार्वती ने बनाया मोदक

दांत टूटने के चलते वो कुछ खा नहीं पा रहे थे, ऐसे में माता पार्वती ने उन्हें मोदक के रूप में एक मिठाई दी जिसे खाकर वो प्रसन्न हुए और अपना दर्द भूल गए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नौकरी पाने के लिए करें ये मंत्र जाप