पितृ दोष के प्रभाव को कम करने के अचूक उपाय गरुड़ पुराण में बताए गए हैं। श्राद्ध के दौरान इन उपायों को अपनाना ज्यादा लाभकारी माना जाता है।
पितरों की आत्मा की शांति के लिए गरुड़ पुराण के असरदार उपाय अपना लें। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। पितृ पक्ष का प्रभाव कम करने के लिए गाय की सेवा करना शुरू कर दें।
पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करें। श्राद्ध के दौरान पितरों की नाराजगी दूर करने का यह अचूक उपाय माना जाता है।
तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। पितृ दोष का प्रभाव कम करने के लिए तुलसी के पौधे की पूजा करना शुरू कर दें।
श्राद्ध के दौरान गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करें। माना जाता है कि इस उपाय को अपनाने से पितृ दोष से राहत मिल जाती है।
18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं और इस दौरान घर में दीपक जलाएं। दरअसल, घर में रोजाना दीपक जलाने से पितरों की कृपा बनी रहती है।
इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि पितृ दोष दूर करने के लिए किन उपायों को अपनाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ