हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथों में गरुड़ पुराण का नाम शामिल है। इसमें जीवन से लेकर मृत्यु से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी बताई गई है।
यदि आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में सुख और शांति आए तो इसके लिए गरुड़ पुराण के कुछ उपायों को अपना लें। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इतना ही नहीं, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। इस वजह से गाय की सेवा करने का सकारात्मक असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है।
गरुड़ पुराण में गंगा नदी को पवित्र बताया गया है। जीवन में किए गए सभी पापों से मुक्ति पाने के लिए गंगा नदी में स्नान किया जाता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपको सुख की प्राप्ति हो तो पंडित या ज्ञानी व्यक्ति का सम्मान जरूर करें। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि पंडित का अपमान करने वाले के जीवन में खुशियां नहीं आती है।
गरुड़ पुराण में एकादशी के व्रत का भी खास महत्व बताया गया है। यदि आप इस व्रत को करते हैं तो आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने गरुड़ पुराण के उपायों को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ