Garuda Purana: गरुड़ पुराण के मुताबिक करें दान, रहेगी तिजोरी भरी


By Arbaaj26, Aug 2023 12:02 PMnaidunia.com

गरुड़ पुराण

सनातन धर्म में गुरुड़ पुराण का विशेष महत्व है। गरुड़ पुराण में दान पुण्य के बारे में विस्तार से बताया गया है।

मालामाल

धार्मिक मान्याताओं के अनुसार अगर आप गरुड़ पुराण के मुताबिक दान करते है, तो घर की तिजोरी हमेश पैसे से भरी रहती है।

दान

गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना काफी पुण्य का काम माना जाता है। ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं।

आर्थिक स्थिति

गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति को आपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दान करना चाहिए, जो व्यक्ति बिना सोचे दान करना दुखी रहता है।

श्लोक

गरुड़ पुराण के मुताबिक दान करते समय इस श्लोक का जाप करें। दाता दरिद्रः कृपणोर्थयुक्तः पुत्रोविधेयः कुजनस्य सेवा। परापकारेषु नरस्य मृत्युः प्रजायते दिश्चरितानि पञ्च।

दिखावा

गरुड़ पुराण के अनुसार दान करते समय भूलकर भी दिखावा न करें, वरना लाभ के जगह आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फायदा

गरुड़ पुराण के बताया गए नियमों के अनुसार दान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे दान करने से आर्थिक स्थिती में मजबूती आती है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भाई की कलाई पर इस समय राखी बांधना होता है अशुभ