इस दिशा की ओर न करें मंत्रों का जाप,वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत


By Ayushi Singh15, Dec 2024 09:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में मंत्रों का विशेष महत्व है और इससे मन शांत होता है। साथ ही, कई लाभ भी मिलते हैं। आइए जानते हैं कि इस दिशा की ओर न करें मंत्रों का जाप,वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत-

दक्षिण दिशा

दक्षिण दिशा की ओर मंत्रों का जाप नहीं करना चाहिए। इस दिशा को अशुभ माना जाता है।

होता है तनाव

इस दिशा की ओर मंत्रों का जाप करने से तनाव होता है और इससे मानसिक अशांति भी होती है।

भंग होती है खुशी

इस दिशा की ओर मंत्रों का जाप करने से खुशी भंग होती है और इससे घर में अशांति का माहौल बना रहता है।

किस दिशा की ओर मंत्रों का जाप करें?

पश्चिम दिशा की ओर मंत्रो का जाप करना अच्छा माना जाता है और इससे जीवन में धन लाभ होता है।

शत्रु होते हैं हावी

इस दिशा की ओर मंत्रों का जाप करने से शत्रु हावी होते हैं और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मन होता है अशांत

दक्षिण दिशा की ओर मंत्रों का जाप करने से मन अशांत होता है और इससे जीवन में अशुभ परिणाम मिलते हैं।

दक्षिण दिशा की ओर मंत्रों का जाप करने से वरना मुसीबत झेलनी पड़ेगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

खिड़कियों के ये 4 उपाय करें, दूर होगा वास्तुदोष