हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुकून शांति रहे, लेकिन लड़ाई और झगड़े के कारण घर में अशांति बनी रहती है।
अगर आपके घर में अशांति में रहती है, तो इन आसान उपायों को करके घर में शांति ला सकते हैं। आइए आज आपको इन उपायों के बारे में बताते हैं।
घर में अगर अशांति रहती है, तो रविवार के दिन सुबह घर में नमक के पानी से पोछा लगाएं। ऐसे करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर और शांति आती है।
यदि घर में रोजाना कलेश रहता है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए स्नान वाले पानी में केसर को मिलाकर नहाएं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप घर में सत्यनारायण भगवान की कथा करवाते है, तो घर में शांति आ सकती है।
घर में रोज होने वाले लड़ाई झगड़े से निजात पाने के लिए भगवान हनुमान की पंचमुखी तस्वीर को लगाएं।
शाम के समय में कपूर को जलाने से गृह कलेश से निजात पा सकते है। कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा भी घर से दूर होती है।