आपकी इन 5 आदतों से रूठती हैं मां लक्ष्मी


By Arbaaj13, Dec 2024 08:20 PMnaidunia.com

सनातन धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी का विशेष महत्व माना जाता है। उनकी कृपा के बिना किसी को धन नहीं मिलता है। अक्सर लोग छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिससे मां लक्ष्मी रूठती है।

पांच आदतें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मनुष्य को पांच गलतियों को करने से परहेज करना चाहिए वरना धन की देवी क्रोधित और रूठ करती है।

उधार शाम में पैसे देना

शाम के समय किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार नहीं देने चाहिए, क्योंकि यह समय घर में मां लक्ष्मी के वास का होता हैं। इस समय पैसे देने से नाराज हो सकती हैं।

मेन गेट पर गंदगी

कुछ लोगों की आदत होती हैं कि शाम को झाड़ू लगाने के बाद गंदगी को मुख्य द्वार पर जमा कर देते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।

शाम को झाड़ू

अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ लोग शाम के समय में झाड़ू लगाते है, जोकि वर्जित है। इस समय झाड़ू लगाने से लक्ष्मी जी रूठती है।

पैर हिलाना

कुछ लोगों की आदत होती हैं कि जब कुर्सी या पलंग पर बैठते है, तो पैरों को हिलाते रहते है। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती है।

सूर्योदय के बाद उठना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग सूर्योदय के बाद ने उठें है उनसे भी धन की देवी मां लक्ष्मी बेहद ही रूठी रहती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

होंठों पर तिल! जानें ऐसी लड़कियों का स्वभाव