घर की नींव में देवी-देवता की तस्वीर क्यों रखते हैं?


By Ayushi Singh22, Aug 2024 01:47 PMnaidunia.com

अक्सर घर की नींव के दौरान देवी-देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे नए घर में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि घर की नींव में देवी-देवता की तस्वीर क्यों रखते हैं-

दूर होता है वास्तुदोष

घर की नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखने से और पूजा करने से वास्तुदोष दूर होता है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है।

प्राप्त होती है कृपा

घर की नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखकर पूजा करने से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

दूर होती है नकारात्मकता

घर की नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखकर पूजा करने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का वास होता है।

होता है धन लाभ

घर की नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखकर पूजा करने से धन लाभ होता है और बरकत बनी रहती है।

वास करती है लक्ष्मी

घर की नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखकर पूजा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और उनकी कृपा भी बनी रहती है।

सुख-शांति की प्राप्ति

नींव के दौरान देवी-देवता की तस्वीर रखकर पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और वातावरण भी अच्छा रहता है।

इन कारणों से घर की नींव में देवी-देवता की तस्वीर रखते हैं । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बड़े ग्रह की उल्टी चाल कर देगी 3 राशियों को मालामाल