बॉलीवुड में कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्हें सिनेमा जगत में कदम रखने के लिए अपने परिवार के खिलाफ ही जाना पड़ा।
लेकिन आज ये स्टार किड्स अपनी मेहनत और शानदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई। अब ये सितारे बॉलीवुड में राज कर रहे हैं।
आज हम आपके लिए उन्हीं बाॅलीवुड सितारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका परिवार नहीं चाहता था कि वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएं।
करिश्मा कपूर ने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग का फैसला किया और वो 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हुईं। अब भी वे फिल्मों में एक्टिव हैं।
अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान आज टाॅप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सैफ नहीं चाहते थे कि सारा फिल्मों में काम करें। लेकिन सारा ने एक्टिंग में डेब्यू कर खूब शोहरत कमाई।
'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर को लेकर भी ऐसी खबरें है कि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्टिंग करे। लेकिन जाह्नवी ने एक्टिंग में खूब नाम कमाया।
आमिर खान के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा बॉलीवुड में करियर बनाए। लेकिन उन्होंने 'यादों की बारात' से अपने करियर की शुरुआत की। आज आमिर खान बॉलीवुड पर कई सालों से राज कर रहे हैं।