कई बीमारियों को जड़ से खत्म करता है गोखरू, ऐसे करें इस्तेमाल
By Sandeep Chourey2023-02-28, 15:12 ISTnaidunia.com
रामबाण औषधि है गोखरू
कांटेदार गोखरू कई बीमारियों को दूर करने की रामबाण औषधि है। यह त्वचा, बाल और किड़नी की समस्या में इस्तेमाल किया जाता है।
गोखरू का इस्तेमाल
गोखरू के फूल, फल, बीज, जड़ और तना आदि का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
पीसीओडी की समस्या
महिलाओं में पीसीओडी की समस्या होती है, जो बांझपन का सबसे बड़ा कारण होती है। गोखरू महिलाओं की इस समस्या को ठीक करने में फायदेमंद है।
पुरुष हार्मोन को बढ़ाने में सहायक
गोखरू जड़ी-बूटी का इस्तेमाल पुरुषों के मेल हारमोंस को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। कामेच्छा में कमी और स्तंभन दोष की समस्या भी दूर हो जाती है।
दिल के लिए फायदेमंद
गोखरू खून में कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और रक्तचाप की समस्या को भी दूर करता है। नियमित सेवन से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
किडनी की पथरी
गोखरू के पाउडर का इस्तेमाल किडनी में पथरी निकालने के लिए सबसे कारगर नुस्खा है। गोखरू के पाउडर से यूरीन रिटेंशन, बुखार की समस्या ठीक होती है।
यूटीआई की समस्या
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या महिलाओं में पाई जाती है। गोखरू में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो यूरिन में इंफेक्शन की समस्या को ठीक करने में सहायक होते हैं।
Nail Cutting Days: इस दिन नाखून काटने से दूर होती है दरिद्रता