Good Touch, Bad Touch : बच्‍चों को बताएं अच्‍छा स्‍पर्श, बुरा स्‍पर्श


By Dheeraj Bajpai2023-04-02, 16:25 ISTnaidunia.com

महिला के खिलाफ कानून सख्त

सरकार ने महिला के खिलाफ अपराध को लेकर कानून सख्त कर दिए हैं जिससे बुरे विचार वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके।

बच्‍चों के प्रति और सजग रहना होगा

हम सब को भी अपने बच्‍चों के प्रति और सजग रहना होगा। देश में महिला के साथ-साथ बड़े होते बच्‍चों के साथ भी घटनाएं हो रही हैं।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहें

बच्चे भी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहें। बच्चों को बताएं कि अच्छा स्पर्श क्‍या है और बुरा स्पर्श क्‍या है।

बच्‍चे सतर्क रहेंगे तो बेहतर

बच्‍चे सतर्क रहेंगे तो विपरीत परिस्थिति में माता-पिता से अपने मन की बात बता सकें।

जब कोई आपको छूए तो चिल्‍लाएं

जब कोई आपको छूए और आपको अच्छा लगे तो गुड टच और जब आपको बुरा लगे तो ये बैड टच होता है।

बच्चों को बताएं कि सही और गलत क्या

बच्‍चे समझेंगे तो वे किसी दूसरे की बुरी हरकतों के कारण खुद को गलत नहीं समझें। बस सही और गलत जानें।

उन्हें समझाएं कि गलत वो नहीं

उन्हें समझाएं कि प्रताड़ित करने की कोशिश करने वाले गलत हैं वे नहीं। उनमें किसी भी हादसे को लेकर अपराधबोध का भाव न आने दें।

मैंगो बटर के उपयोग से त्वचा पर आएगा निखार