Grammy Awards 2023: इन हसीनाओं ने बोल्ड लुक में रेड कारपेट पर दिखाया जलवा
By Sandeep Chourey
2023-02-06, 10:08 IST
naidunia.com
सेलिब्रिटीज का जलवा
65 वां ग्रैमी अवॉर्ड 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया हो रहा है। इन दौरान रेड कार्पेट पर इन सेलिब्रिटीज ने दिखाया जलवा -
कार्डी बी
कार्डी बी ने इंडियन फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्प्रिंग समर 2023 के कलेक्शन की आउटफिट में नजर आई। उन्होंने ब्लू कलर की गाउन पहनी थी।
टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट ने डार्क ब्लू कलर की चमकती फुल-स्लीव क्रॉप टॉप के साथ डार्क रॉयल ब्लू स्कर्ट पहन रखी थी। उनके ईयरिंग्स आकर्षण का केंद्र रहे।
मल्टी कलर जंपसूट
गायक हैरी स्टाइल्स मल्टी कलर जंपसूट पहनकर पहुंचे थे। कैरी की अजीबोगरीब आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा।
हैडी क्लम्ब
हैडी क्लम्ब गोल्डन प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी। वहीं, लिजो कपड़ों के फूलों से बनी आउटफिट में स्पॉट हुई।
सैम स्मिथ
सैम स्मिथ ने अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली। सभी ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी थी। सैम ने अपनी टीम के साथ परफॉर्म भी किया।
करेला का सेवन कर रहे तो, इन्हें भूलकर न खाएं
Read More