क्रिकेट में हर बल्लेबाज का कभी न कभी ऐसा वक्त तो आता ही है जब वह बल्लेबाजी के दौरान दबाव महसूस करता हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने शानदार कमबैक किया था।
1997-98 के दौर में जब भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर एक टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो सचिन की काफी आलोचना हुई थी। बाद में सचिन ने शानदार कमबैक किया था।
2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी फीका रहा था। इस टूर्नामेंट में विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद कोहली ने शानदार कमबैक किया था।
सौरव गांगुली को 2007 में वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम से निकाल दिया गया था। जिसके बाद करीब 1 साल से ज्यादा वक्त तक वह टीम से बाहर रहें। वापसी के बाद गांगुली ने जमकर रन बनाए थे।
वीरेंद्र सहवाग को भी 2011 से पहले खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। बाद में 2011 विश्वकप में उन्हें फिर से मौका दिया गया जिसमें उन्होंने शानदार कमबैक किया हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के साथ कई बार ऐसी स्थिति बनी हैं जब उनकी कप्तानी और लीडरशिप पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन धोनी ने हमेशा अपने शानदार प्रदर्शन से इसका जवाब दिया था।
युवराज सिंह ने कैंसर की जानलेवा बीमारी को मात देकर टीम इंडिया में वापसी की थी। कैंसर को मात देकर युवी ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली।
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश था। डब्लयूटीसी फाइनल में रहाणे ने वापस से फॉर्म में वापसी की है।