सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। महिलाएं इस दौरान हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ियां पहनती हैं। यहां आपके साथ कुछ लेटेस्ट चूड़ी डिजाइन शेयर कर रहे हैं।
सावन में सिंपल हरी चूड़ियां भी आप पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ी सूट से लेकर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाएगी।
चूड़ियों के साथ आप हरे रंग का कड़ा भी पहन सकती है। अगर आप चाहे तो दोनों हाथों में केवल 2-2 कड़े भी पहन सकती हैं।
ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस तरह की स्टोन वाली चूड़ियां जरूर पहनें। इससे आपकी लुक को रॉयल टच मिलेगा।
इस तरह की हरी चूड़ियों का सेट भी आप सावन के महीने में ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी ओवरऑल लुक कमाल की लगेगी।
अगर आप ऑफिस जाती हैं और चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं तो हरे रंग का ब्रेसलेट ट्राई करें। इसे पहनने से आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी।
ज्यादातर महिलाएं कांच की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। अगर आप अपनी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो इस तरह की चूड़ियां जरूर ट्राई करें।
हरे रंग की प्लेन ब्रास की चूड़ियां पहनने से भी आपकी लुक रॉयल नजर आएगी। इसके साथ मैचिंग वाली साड़ी पहनने की कोशिश जरूर करें।
यहां हमने सावन के लिए कुछ लेटेस्ट चूड़ियों के डिजाइन शेयर किए। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ