किचन में इस 1 चीज को रखने से वेतन में होगी वृद्धि


By Ayushi Singh30, Dec 2024 01:42 PMnaidunia.com

हरी मिर्च का प्रयोग खाने में किया जाता है, लेकिन इसके उपाय से जीवन में कई लाभ मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि किचन में इस 1 चीज को रखने से वेतन में होगी वृद्धि-

हरी मिर्च

अगर नौकरी में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो अपने डेस्क पर हरी मिर्च को छिपाकर रख दें। ऐसा करने से नौकरी में बरकत होती है।

दूर होती है आर्थिक तंगी

अगर जीवन में फिजूलखर्ची का सामना कर रहे हैं, तो अपने पास हरी मिर्च रखें। इससे पैसों की बरकत बनी रहती है।

होती है तरक्की

जीवन में लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो अपने पास कुछ हरी मिर्च को रखें। इससे जीवन में सफलता मिलती है और आगे भी बढ़ते हैं।

ग्रह होते हैं मजबूत

हरी मिर्च खाने से बुध ग्रह मजबूत होता है और इससे जीवन में कई शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं। साथ ही, जीवन भी खुशहाल रहता है।

दूर होता है नजर दोष

घर में किसी बच्चे को नजर लगी है तो हरी मिर्च को सिर पर सात बार घुमाएं और कहीं दूर जाकर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है।

दूर होता है वास्तु दोष

घर में वास्तु दोष के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो कांच की गिलास में हरी मिर्च को रखें और अगली सुबह उस पानी को बाहर फेंक दें। इससे वास्तु दोष दूर होता है।

किचन में हरी मिर्च को रखने से वेतन में वृद्धि होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

फिजूल खर्च रोकने के लिए अपनाएं ये 3 उपाय