Guava Benefits: अमरूद के पत्तों में छिपे हैं ये गुण, दूर रहेगी बीमारियां


By Sandeep Chourey2022-12-16, 14:43 ISTnaidunia.com

कई औषधीय गुण

अमरूद के फल जहां फायदेमंद हैं,वहीं इसके पत्ते भी सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। अमरूद की पत्तियों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं।

एंटीबैक्टीरियल गुण

अमरूद की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सर्जरी के घाव, सॉफ्ट टिश्यू इन्फेक्शन की रिकवरी होती है।

जिआर्डिया संक्रमण में फायदेमंद

अमरूद की पत्तियां जिआर्डिया संक्रमण में भी कारगर साबित हो सकती है। जिआर्डिया संक्रमण आंत से जुड़ा इन्फेक्शन है।

कम होता है कोलेस्ट्रॉल

अमरूद की पत्तियों के जूस का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स में गिरावट देखी गई।

Talwar wale HnumanJi: ऐसे हनुमानजी जिनके हाथ में है गदा की जगह तलवार