गुड़ी पड़वा के ये उपाय दिलाएंगे सुख-शांति और मान-सम्मान


By Kushagra Valuskar2023-03-21, 10:43 ISTnaidunia.com

हिंदू नववर्ष

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जाता है।

गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा के दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। महाराष्ट्रियन समाज में गुड़ी पड़वा को नए साल के शुरुआत के रूप में मनाया जाता है।

शुभता

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन देवी-देवताओं की पूजा और कुछ उपायों को करने से साल भर जीवन में शुभता रहती है।

हनुमान जी

गुड़ी पड़वा के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय आपको सभी कष्टों से राहत दिलाएगा।

हल्दी

गुड़ी पड़वा के दिन अपनी दुकान या व्यवसायिक स्थल के मुख्य द्वार के दोनों तरह चुटकी भर हल्दी डाल दें। इस उपाय से धन आगमन शुरू हो जाएगा।

चावल का दान

अगर व्यापार में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, तो गुड़ी पड़वा के दिन घर की कन्या से साबुत चावल किसी जरूरतमंद को दान करवाएं।

भगवान गणेश

गुड़ी पड़वा के दिन भगवान गणेश को पांच सुपारी और 21 दुर्वा अर्पित करें। इस उपाय से सालभर धन की कमी नहीं होगी।

गंगाजल

गुड़ी पड़वा के दिन पूर घर में गंगाजल छिड़कें। साथ ही कुल देवता का ध्यान करें। ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी।

नीचभंग राजयोग में जमकर पैसा बटोरेंगे ये राशि के लोग