गुग्गल की धूनी से दूर होगा क्लेश, जानें जलाने का सही तरीका


By Sahil08, Aug 2024 05:20 PMnaidunia.com

गुग्गल की धूनी दें

घर में गुग्गल की धूनी देना लाभदायक माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि गुग्गल की धूनी से घर का वातावरण सकारात्मक बन जाता है।

क्लेश से मिलेगा छुटकारा

घर में गुग्गल का धुआं करने से क्लेश का माहौल शांत हो जाता है। गुग्गल की धूनी से पूरे वातावरण में सकारात्मकता बढ़ जाती है।

गुग्गल का नियमित उपयोग करें

घर के क्लेश को शांत करने के लिए सुबह-शाम नियमित तौर पर गुग्गल की धूनी करें। इससे परिवार में चल रही कलह शांत हो जाएगी।

पति-पत्नी का झगड़ा होगा खत्म

गुग्गल की धूनी घर में करने से पति-पत्नी का झगड़ा भी शांत हो जाता है। बशर्ते धूनी को कपल के कमरे में जरूर घुमाकर आएं।

नकारात्मकता से मुक्ति मिलेगी

जीवन की नकारात्मकता से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर में गुग्गल की धूनी करें। माना जाता है कि इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम हो जाता है।

घर का माहौल रहेगा शांत

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नियमित तौर पर गुग्गल की धूनी घर में जलाने से परिवार में शांति का माहौल बना रहता है। इतना ही नहीं, सदस्यों के बीच खुशहाली बनी रहती है।

प्रार्थना करें

गुग्गल जलाने के बाद भगवान से सुख-शांति की प्रार्थना करें। माना जाता है कि देवी-देवताओं के आशीर्वाद से घर में कभी कलह नहीं होती है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि गुग्गल की धूनी से घर का क्लेश कैसे दूर होगा। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नीम का तोरण गेट पर बांधने के फायदे