गुलाब के फूल को काफी चमत्कारी माना जाता हैं। गुलाब के फूलों को देवी-देवताओं को भी अर्पित किया जाता हैं।
गुलाब के टोटके
गुलाब के फूलों को टोटके के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। आइए जानते है गुलाब के टोटके किन-किन चीजों के लिए करते हैं।
धन
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो गुलाब के फूल में कपूर रख कर जला दे और फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें।
दोष दूर
कुंडली के दोष को दूर करने के लिए भी आप एक पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियों रख के देवी दुर्गा को अर्पित करें।
मनोकामना
मंगलवार को हनुमान जी को 11 गुलाब के फूल लगातार 11 मंगलवार को चढ़ाएं इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो सकते हैं।
कर्ज मुक्ति
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आप 5 गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को लें और सफेद कपड़े के चारों और बांध दे और 5वें पंखुड़ी को कपड़े के बीच में बांधे और इस पोटली को बहती नदी में फेंक दें।
तिजोरी के लिए
अगर आप चाहते है कि आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहे तो मंगलवार को लाल गुलाब, लाल चंदन और रोली को लाल कपड़े में बांध दें हनुमान जी को एक हफ्ते के लिए अर्पित कर दें फिर तिजोरी में रख दें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखें बांसुरी, होगी बरकत