साल में 4 नवरात्रि आती है, जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है। इन दिनों माघ माह की गुप्त नवरात्रि चल रही है। आइए जानते हैं कि गुप्त नवरात्रि पर पर करें ये उपाय, सालभर होगी धनवर्षा-
गुप्त नवरात्रि पर मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए। इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है और इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
गुप्त नवरात्रि पर मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है और इससे रिश्ता मजबूत होता है।
गुप्त नवरात्रि में एक गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा डालकर अर्पित करना चाहिए। माना जाता है कि इससे धन की समस्या दूर होती है।
गुप्त नवरात्रि के दिनों में दुर्गा चालीसा का पाठ करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
इस अवधि में काले तिल और गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है। इससे ग्रहदोष और पितृदोष से मुक्ति मिलती है।
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्म्क ऊर्जा का संचार होता है।
गुप्त नवरात्रि पर पर ये उपाय करने से सालभर धनवर्षा होगी । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM