हल्दी का इस्तेमाल केवल खानपान में ही नहीं किया जाता है। इसके अलावा हल्दी के उपाय भी काफी कारगर माने जाते हैं।
जिन हल्दी के उपाय को बताने जा रहे है उनको केवल गुरुवार को ही करना चाहिए। गुरुवार के दिन करने से सही फल मिलते है।
अगर आपके जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही है, तो गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ से बनी माला को गंगाजल से शुद्ध करें और भगवान विष्णु को समर्पित करें।
यदि आप धन प्राप्ति करना चाहते है, तो गुरुवार के दिन लाल कपड़े में हल्दी की माला को बांधकर घर की तिजोरी में रखें।
अगर आप कार्यक्षेत्र में तरक्की पाना चाहते है, तो गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी का टीका लगाकर फिर खुद लगा लें।
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और छुटकारा पाना चाहते है, तो गुरुवार के दिन हल्दी और चने का दान करना चाहिए।
अगर आपका पैसा किसी के पास अटका हुआ है, तो गुरुवार के दिन पर्स में एक हल्दी की गांठ को रख लें।