करी पत्तों और चुकंदर से बालों को बनाएं स्ट्रॉन्ग और शाइनी


By Kushagra Valuskar2023-03-06, 12:59 ISTnaidunia.com

पोषक तत्व

करी पत्ता और चुकंदर में विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और निकोटिनिक एसिड होता है।

कई समस्या होगी दूर

हैंड्रफ, बालों का झड़ना, ड्राई और फ्रिजी हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए चुकंदर और करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

चुकंदर और करी पत्तों के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। साथ ही स्कैल्प मजबूत होती है।

ड्राइनेस दूर करें

करी पत्तों और चुकंदर को लगाने से स्कैल्प में ड्राईनेस की समस्या दूर होती है।

ड्रैंडफ को खत्म करें

चुकंदर और करी पत्ते के पेस्ट को स्कैल्प में लगाने से ड्रैंडफ दूर होती है और बाल स्वस्थ बनते हैं।

बाल सफेद होने से बचाएं

चुकंदर और करी पत्ते का पेस्ट बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है।

नींबू का रस

बालों को मजबूत करने के लिए चुकंदर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। फिर 1 घंटे के बाद इसे शैम्पू से धो लें।

नीम का मिश्रण

नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। फिर इसमें चुकंदर का रस मिलाकर बालों में लगाएं। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।

जूस पिएं

नियमित रूप से चुकंदर के जूस का सेवन करें। यह आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाएगा। वहीं, बालों के लिए भी फायदेमंद होगा।

लक्ष्मी प्रकटोत्सव पर ऐसे करें पूजन, बरसेगा धन