शास्त्रों के अनुसार, घर में स्वास्तिक चिन्ह बनाते है, तो विशेष फलों की प्राप्ति होती है। स्वास्तिक शुभ कार्य में भी बनाया जाता है।
स्वास्तिक चिन्ह हल्दी से भी बनाया जाता है, जिसका शास्त्रों में काफी अहम महत्व बताया गया है, लेकिन दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का चिन्ह बनाना चाहिए। घर के मेन गेट पर हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से कई फायदे भी मिलते है।
स्वास्तिक का चिन्ह मेन गेट के उस स्थान बनाएं, जो घर में प्रवेश करते समय बाईं तरफ हो और घर से बाहर निकलते समय दाहिनी तरफ बनाएं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से नकारात्मक शक्तियां का घर में वास नहीं होता है।
शास्त्रों के अनुसार, मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है। इसके साथ ही उनकी कृपा पूरे परिवार पर रहती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना बेहद ही फायदेमंद होता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ