Haldi Upay: हल्दी के ये उपाय बदल देंगे किस्मत, परिवार में आएंगी खुशियां
By Ekta Sharma2022-12-13, 21:18 ISTnaidunia.com
हल्दी के उपाय
हल्दी का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स में भी किया जाता है। वहीं हल्दी का प्रयोग बहुत ही शुभ कार्यों के लिए भी किया जाता है। भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाने वाले व्यक्ति को कभी भी आर्थिक रूप से कमी नहीं रहती है।
स्वास्तिक बनाएं
यदि आप कलह को दूर करना चाहते हैं तो हल्दी को जल में मिलाकर दीवार पर स्वास्तिक बनाएं। किसी को उस कमरे में प्रवेश न करने दें जहाँ आप इसे बनाते हैं। परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
हल्दी का तिलक
यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और उस कार्य में सफलता चाहते हैं तो बुधवार के दिन अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे आपके जीवन का शुभ काल शुरू होगा।
केले की जड़
बहुत से काम कई बार अटक जाते हैं, ऐसे में गुरुवार के दिन एक केले की जड़ में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर घर में ऐसी जगह रख दें, जिसे कोई देख न सके। जब आपका काम हो जाए तो उसे जल में प्रवाहित कर दें।
गुरु मजबूत करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति नीच का है और उसे मजबूत करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को हल्दी दें। तब आपके मन की इच्छा पूरी होगी। जीवन में सफलता मिलेगी।
Wind Chime Vastu: विंड चाइम ला सकता है बेडलक, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल