वास्तु शास्त्र में दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव टालते हैं। आइए जानते हैं कि दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना शुभ या अशुभ-
वास्तु के अनुसार, दरवाजे का ऊपरी भाग माता लक्ष्मी का स्थान होता है और दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना अशुभ माना जाता है।
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से माता लक्ष्मी का अनादर होता है और इससे वह नाराज भी होती है। साथ ही, घर में वास भी नहीं करती है।
ऐसा माना जाता है कि दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है और इससे बरकत भी रुक जाती है।
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से व्यक्ति को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है और ऐसी गलती करने से कंगाल भी बन सकते हैं।
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे जीवन में सफलता भी प्राप्त नहीं होती है।
अक्सर लोग कपड़े को दरवाजे के पीछे टांगते है। ऐसा करने से परिवार में क्लेश बढ़ता है और इससे बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है।
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना अशुभ माना जाता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM