Hansika Motwani: शुरू हुए हंसिका मोटवानी के प्री वेडिंग फंक्शन
By Ekta Sharma
2022-11-25, 15:58 IST
naidunia.com
वेडिंग फंक्शन की शुरुआत
हंसिका मोटवानी के वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वे सोहेल कथूरिया के संग सात फेरे लेने जा रही हैं।
माता की चौकी का आयोजन
बता दें कि हंसिका की शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी कार्यक्रम से हो गई है। जिसमें हंसिका लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं।
वायरल हुआ हंसिका का लुक
हंसिका के फंक्शन की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके चेहरे पर दुल्हन वाला निखार साफ नजर आ रहा था।
4 दिसंबर को होगी शादी
हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लेंगे। वहीं 3 दिसंबर को मेहंदी और हल्दी का फंक्शन एक साथ होगा।
450 पुराना फोर्ट
बताया जा रहा है कि जिस फोर्ट में हंसिका और सोहेल की शादी होगी वो करीब 450 साल पुराना है और काफी खूबसूरत, आलीशान है।
Bollywood Sequel Films: 2022 की इन सीक्वल फिल्मों ने की है ताबड़तोड़ कमाई
Read More