हंसिका मोटवानी के वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वे सोहेल कथूरिया के संग सात फेरे लेने जा रही हैं।
बता दें कि हंसिका की शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी कार्यक्रम से हो गई है। जिसमें हंसिका लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं।
हंसिका के फंक्शन की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके चेहरे पर दुल्हन वाला निखार साफ नजर आ रहा था।
हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लेंगे। वहीं 3 दिसंबर को मेहंदी और हल्दी का फंक्शन एक साथ होगा।
बताया जा रहा है कि जिस फोर्ट में हंसिका और सोहेल की शादी होगी वो करीब 450 साल पुराना है और काफी खूबसूरत, आलीशान है।