Hanuman Janmotsav 2023 : आज हनुमान जन्‍मोत्‍सव के शुभ योग में करें विशेष उपाय


By Dheeraj Bajpai2023-04-05, 10:35 ISTnaidunia.com

ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला

हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें।

हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं

दीपक हनुमानजी के सामने जला दें। दीपक में चमेली के तेल का ही उपयोग करें।

गुलाब के फूल की माला पहनाएं

चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं।

केवड़े का इत्र हनुमानजी को चढ़ाएं

केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें।

पान पर गुड़ व चना रख करें अर्पण

अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं।

भोग लगाने के बाद करें मंत्र का जाप

भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से राम रक्षा स्रोत मंत्र का जप करें।

मंत्र जाप से होने लगेगी समस्या हल

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।। इससे समस्या हल होने लगेगी।

बरगद का पत्‍ता करें अर्पित

बरगद का एक पत्ता तोड़ें और साफ स्वच्छ पानी से धो लें। हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें।

पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स

बरगद के पत्‍ते पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।

घर में स्थापित करें पारद की प्रतिमा

अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं।

शाम को दीपक जलाएं

शाम को समीप किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

प्रेग्‍नेंसी के बाद कमजोरी दूर करेंगे ये फूड्स