हर साल के चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आइए जानते है कब है हनुमान जन्मोत्सव और शुभ मुहूर्त के बारे में।
23 अप्रैल 2024 को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रुप से हनुमान जी की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता हैं।
मान्यता के अनुसार, इस दिन विधि पूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते है और भक्त पर अपनी कृपा बरसाते है।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 बजे शुरू होगी और 24 अप्रैल को सुबह 5:18 तक रहेगी। इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने के लिए सुबह 3:25 से सुबह 5.18 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इस समय में पूजा करने से भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती है।
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्यदेव को जल अर्पित करें। मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति पर फूल, लाल चोला, लाल सिन्दूर और अगरबत्ती आदि अर्पित करें।
सुबह के समय में विधिवत पूजा के बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा और मंत्रों का जाप करने से लाभ होता है।
पूजा के दौरान हनुमान जी को लड्डू, जलेबी, फल और मिठाई आदि चीजों का भोग लगाएं। पूजा खत्म होने के 10 मिनट के बाद प्रसाद को लोगों में वितरीत कर दें।
अगर आपको हनुमान जयंती पर बनी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com