23 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस खास मौके पर बजरंगबली की कृपा हासिल करने के लिए उनकी पूजा करने की मान्यता है।
सवाल खड़ा होता है कि हनुमान जयंती पर बजरंगबली को किस चीज का भोग लगाना चाहिए। आज एक ऐसे प्रसाद को लेकर बात कर रहे हैं, जिसे भोग में लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी को मीठी बूंदी का भोग लगाने से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। बता दें कि मंगलवार के दिन भी उन्हें बूंदी का ही प्रसाद चढ़ाया जाता है।
हनुमान जयंती के मौके पर बूंदी से बने लड्डू का भोग भी बजरंगबली को लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा भोग लगाने से पवनपुत्र का आशीर्वाद मिलता है।
बजरंगबली को बूंदी प्रिय है। इस वजह से उन्हें प्रसन्न करने के लिए बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। बूंदी के प्रसाद से हनुमान जी प्रसन्न भी होते हैं।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि हनुमान जयंती पर बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से सभी ग्रह नियंत्रित रहते हैं। इतना ही नहीं, जो ग्रह आप पर भारी पड़ रहे हैं उन्हें आसानी से शांत किया जा सकता है।
दूध से तैयार की गई मिठाई का भोग हनुमान जी को नहीं लगाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा प्रसाद चढ़ाने से बजरंगबली नाराज हो जाते हैं।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसे लेकर किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ