इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जाएगी। मंगलवार को पवनपुत्र की पूजा का दिन माना जाता है।
23 अप्रैल को चित्रा नक्षत्र में सिद्ध योग रहेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस दिन मीन राशि में बुधादित्य राजयोग बनेगा। शनि कुंभ राशि में शश राजयोग भी बनाएंगे।
इन शुभ योगों का प्रभाव आने वाले समय में कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा। आइए आगे देखते हैं कौन-सी राशियां भाग्यशाली हैं।
मेष राशिवालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। हर कार्य में प्रगति होगी। बेरोजगारों को अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है।
इस राशि के जातक भरपूर आनंद उठा सकेंगे। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी। पुराना तनाव दूर हो सकता है। नए संपर्क जुड़ेंगे।
साझेदारी के कारोबार से मुनाफा मिल सकता है। इस अवधि में व्यापार में तेजी आएगी। दांपत्य जीवन में प्यार की मिठास बढ़ सकती है।