हनुमान जी को इस तरह से चढ़ाएं चोला, दूर होगी दिक्कतें
By Prakhar Pandey2023-04-27, 13:30 ISTnaidunia.com
महाबलशाली
श्रीराम के परम भक्त और महाबलशाली हनुमान जी की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट और रोग-दोष दूर होते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी को किस तरह से चढ़ाए चोला।
बजरंग बली
बजरंग बली की पूजा करने का सही दिन मंगलवार और शनिवार माना जाता हैं। मान्यता हैं कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
चोला
माना जाता हैं कि बजरंगबली को चोला चढ़ाने से सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं। चोला चढ़ाने का सही दिन मंगलवार और शनिवार होता हैं।
विधि
मंदिर में घी का दीपक जलाएं, फिर उनका गंगाजल से अभिषेक करें और साफ वस्त्र से हनुमान जी की प्रतिमा को पोंछे।
चोला चढ़ाएं
चोला चढ़ाने से पहले सिंदूर और घी का तेल मिला लें और इसके बाद हनुमान जी के बाएं पांव में चोला चढ़ाएं।
श्री राम
चोला चढ़ाने के पश्चात भगवान की मूर्ति जनेऊ, साफ वस्त्र चढ़ाएं और चांदी का वर्क लगाएं। इसके पश्चात 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर भगवान को अर्पित कर दें।
व्रत
हनुमान जी के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखने से और हनुमान चालीसा का पाठ करने से जातक का मंगल दोष दूर होता हैं। सिंदूर के साथ चमेली का तेल चढ़ाने से एकाग्रता बनी रहती हैं।
भोग
हनुमान जी को भोग में चना, गुड़, मिठाई, चढ़ाएं और फिर धूप जलाकर चालीसा का पाठ करें और अंत में विधिवत रूप से बजरंग बली की आरती उतारें। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ