मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि किन आसान तरीके से हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं-
मंगलवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत रखने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही, इससे जीवन के सारे दुख-दूर होते हैं।
हनुमान जी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। भगवान राम की स्तुति कर हनुमानजी को प्रसन्न कर सकते हैं।
मंगलवार के दिन सीताराम हनुमान नाम का कीर्तन करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने पर हनुमान जी की कृपा बरसती है। साथ ही, जीवन के कष्ट दूर होते हैं।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान मंदिर जाएं और भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं।
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माता पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं। इस काम को करने से हनुमान जी अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं।
इन आसान तरीके से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM