हनुमान जी की पंचमुखी पीतल की प्रतिमा लाएं घर, हर कार्य में मिलेगी विजय


By Sahil20, Feb 2024 12:34 PMnaidunia.com

विजय प्राप्ति का प्रतीक

हनुमान जी को विजय प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है। रामायण में उन्होंने श्री राम का साथ दिया तो उनकी विजय हो गई।

हनुमान जी की कृपा

भगवान हनुमान जी की कृपा से इंसान के सभी संकट दूर हो सकते हैं। किसी भी कार्य में विजय प्राप्त करने के लिए भी आप बजरंगबली की पूजा कर सकते हैं और उनकी प्रतिमा घर में स्थापित करें।

पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा

हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा का खास धार्मिक महत्व माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस मूर्ति को घर में स्थापित करने का सकारात्मक असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है।

पीतल की प्रतिमा कहां रखें?

पंचमुखी हनुमान जी की पीतल की प्रतिमा को घर में स्थापित करें। इस मूर्ति को रखने के लिए पश्चिम दिशा को शुभ माना जाता है।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

घर में पीतल की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित करने के बाद रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है।

क्या सावधानियां बरतें?

ज्योतिष में बताया गया है कि हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के बाद कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती है। ऐसा न करने का बुरा असर आपकी तरक्की पर पड़ सकता है।

पूजा में बाधा न आने दें

जब आप हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई बाधा न आने दें। दरअसल, पूजा-पाठ में आ रही बाधा को शुभ नहीं माना जाता है।

महिलाएं मूर्ति न करें स्पर्श

शास्त्रों में भी कहा गया है कि महिलाओं को हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए। खासकर पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा को स्पर्श न करें।

यहां हमने जाना कि हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा को घर में स्थापित करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहाने के बाद घर में छिड़कें 3 चीजों का पानी, बरसेगा पैसा