शहर के चारों तरफ हैं हनुमान मंदिर, कई मंदिरों में वर्षों से अखंड मानस पाठ चल रहा है।
हनुमान मंदिर एक चक्र की तरह है जिससे शहर हर नकारात्मक शक्तियों से बचा है।
गढ़ा स्थित कछपुरा ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर में 25 साल से अखंड मानस पाठ की चौपाइयां गूंज रही हैं।
मदन महल में मेडिकल कालेज रोड पर बने मंदिर में 56 सालों से अखंड रामायण का पाठ जारी है।
ग्वारीघाट स्थित रामलला मंदिर को अर्जी वाले हनुमान जी भी बुलाते हैं। यहां पर हनुमान जी सभी प्रकार की इच्छाएं पूरी करते हैं।
जीसीएफ फैक्ट्री के पास पहाड़ पर पाटबाबा महाराज विराजे हुए हैं। यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
हनुमान जी का संकटमोचक देवता के रूप में लोकव्यापीकण है। हनुमान जी महाप्रबंधक और प्रबंधन के आदि गुरु हैं।
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।