Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान चक्र से सुरक्षित जबलपुर


By Dheeraj Bajpai04, Apr 2023 01:25 PMnaidunia.com

वर्षों से चल रहा अखंड मानस पाठ

शहर के चारों तरफ हैं हनुमान मंदिर, कई मंदिरों में वर्षों से अखंड मानस पाठ चल रहा है।

नकारात्मक शक्तियों से बचा हैै शहर

हनुमान मंदिर एक चक्र की तरह है जिससे शहर हर नकारात्मक शक्तियों से बचा है।

हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज

गढ़ा स्थित कछपुरा ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर में 25 साल से अखंड मानस पाठ की चौपाइयां गूंज रही हैं।

सूपाताल में 56 साल से जारी रामायण पाठ

मदन महल में मेडिकल कालेज रोड पर बने मंदिर में 56 सालों से अखंड रामायण का पाठ जारी है।

अर्जी वाले हनुमान जी

ग्‍वारीघाट स्थित रामलला मंदिर को अर्जी वाले हनुमान जी भी बुलाते हैं। यहां पर हनुमान जी सभी प्रकार की इच्छाएं पूरी करते हैं।

पाटबाबा मंदिर

जीसीएफ फैक्ट्री के पास पहाड़ पर पाटबाबा महाराज विराजे हुए हैं। यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

प्रबंधन के आदि गुरु हैं हनुमान जी

हनुमान जी का संकटमोचक देवता के रूप में लोकव्यापीकण है। हनुमान जी महाप्रबंधक और प्रबंधन के आदि गुरु हैं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

Vastu Tips: इस फ्लोर का घर होता है शुभ