ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी हनुमैन, जानें डेट


By Prakhar Pandey12, Feb 2024 01:57 PMnaidunia.com

ओटीटी रिलीज

सिनेमाघरों में शानदार सफलता के बाद हनु मैन अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते है ओटीटी पर किस दिन रिलीज होगी हनु-मैन?

हनुमैन

हनुमैन एक सुपरहीरो एक्शन फिल्म है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर हनुमैन 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 193 करोड़ की कमाई की थी, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ की कमाई की थी।

निर्देशन

हनुमैन फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया था। इस फिल्म को बड़ी सावधानी से भगवान हनुमान से जोड़ा गया है। मूवी में लीड रोल में तेज सज्जा है।

किस तारीख को होगी रिलीज?

हनुमैन की ओटीटी रिलीज जारी की जा चुकी है। यह फिल्म अपनी थियेटर रिलीज के 49 दिनों बाद, 2 मार्च 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म

यह फिल्म 2 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होगी। हनुमैन 2 घंटे 38 मिनट की फिल्म है, कम बजट में बनी इस फिल्म में लोगों को वीएफएक्स का काम भी काफी पसंद आया है।

स्टार कास्ट

हनुमैन फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ, कुमार समुथिराकानी, विनय राय और वेन्नेला किशोर अहम किरदार में है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

मेकर्स हनुमैन फिल्म जी5 को बेच चुके है। हालांकि, फिल्म रिलीज को लेकर अब भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 11 भाषाओं में रिलीज हुई थी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भूमि पेडनेकर की ये साड़ियां वेडिंग सीजन में ट्राई करें